संतकबीर नगर : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान जिला अध्यक्ष परवेज खान को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारने का निर्णय लिया है. इस बात की घोषणा होने के बाद से ही संतकबीर नगर में घमासान मचा हुआ है. एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि टिकट को लेकर कांग्रेस दो फाड़ में बंट चुकी है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय को टिकट देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
टिकट को लेकर पार्टी में दो फाड़, नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परवेज खान का फूंका पुतला - कांग्रेस पार्टी
संतकबीर नगर जिले में टिकट को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ हो गए हैं. कार्यकर्ताओं ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय को टिकट देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ जिला कार्यालय पर परवेज खान का पुतला फूंका गया.
सुरेंद्र यादव जनता दल से संतकबीर नगर लोकसभा के सांसद रहें है और पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहें है. परवेज खान को टिकट दिए जाने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में गुटबाजी शुरू हो गई है. गुस्से और विरोध का आलम यह है कि कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर लगे परवेज खान के पोस्टर पर कालिख पोत दी.
इस पोस्टर में परवेज खान के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राज बब्बर शामिल हैं. फिलहाल जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आपस में गुटबाजी करते हुए विरोध करना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक तरफ गठबंधन अपनी गांठ मजबूत करने में लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों में फूट कांग्रेस समर्थकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.