गाजीपुर : मुंबई से आए दो युवक निकले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 73 पॉजिटिव
यूपी के गाजीपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 2 और संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में अब कुल 73 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
गाजीपुर:जिले में गैर प्रांतों से लौटे प्रवासियों की रिपोर्ट लगातार कोराना पॉजिटिव आ रही है. शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में भी 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद गाजीपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. वहीं कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73 हो गया है.
बता दें कि जनपद में 3 दिनों से लगातार प्रवासी मजदूरों और कामगारों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल दोनों संक्रमितों को क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया. वहीं जानकारी के मुताबिक मेडिकल टीम ने दोनों संक्रमितों को इलाज के लिए जौनपुर के कोविड लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5,619 पहुंचा, अब तक 138 की मौत
डीएम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि दोनों संक्रमितों में एक कासिमाबाद के महेशपुर और दूसरा बिरनो के भोजापुर का रहने वाला है. साथ ही दोनों 15 मई को मुंबई से गाजीपुर पहुंचे थे. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दोनों को कोरोना संदिग्ध मानकर आइसोलेट कर दिया गया था. वहीं 17 मई को जांच के लिए इनका सैंपल वाराणसी भेजा गया था.