हरदोई: जिले में महाराष्ट्र से लौटे श्रमिक और कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज पाए जाने से जनपद में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. दरअसल, पिहानी और बावन के रहने वाले युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनकी सैंपलिंग कराई गई थी. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
जिले में तहसील शाहबाद के विकासखंड पिहानी के रहने वाले महाराष्ट्र से लौटे एक श्रमिक और कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बावन के रहने वाले युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस संदिग्ध मानते हुए प्रशासन ने उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. गुरुवार को उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. अब जनपद में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. संक्रमित मरीजों को मलिहामऊ में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आपको बता दें कि 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान समय में जनपद में 36 कोरोना सक्रिय मरीज हैं.
हरदोई: जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 42 - कोरोना वायरस खबर
यूपी के हरदोई में गुरुवार को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई. दोनों मरीजों को आइसोलेशन सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है.
हरदोई में दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले
इसे भी पढ़ें-हरदोई का कोरोना पॉजिटिव दादरी की नई बस्ती की 4 मस्जिदों में ठहरा था
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आइसोलेशन सेंटर में उनका उपचार कराया जाएगा. अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है. जिनमें 6 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि वर्तमान समय में 42 सक्रिय संक्रमित मरीज मौजूद हैं.