कन्नौजः जिले में बाहर से आ रहे लोगों से कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जयपुर और दिल्ली से आये दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. जिले में अब कुल कोरोना के 16 एक्टिव केस हैं.
मंगलवार को दो नये कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आये है, जिसमें एक तालग्राम क्षेत्र और दूसरा छिबरामऊ प्रेम नगर का बताया जा रहा है. दो नये मामले आने के बाद सख्ती बढ़ाते हुए दोनों क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. इन लोगों का सैंपल 24 मई को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई है. 130 सैंपल की जांच रिपोर्ट में दो मामले कोरोना पाॅजिटिव हैं. जबकि, 128 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
कन्नौज में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामले 16
कन्नौज में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए है. यह दोनों लोग दिल्ली और जयपुर से लौटे है. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केस 16 केस हैं.
निर्देश देते अधिकारी
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि आज कोरोना के दो पाॅजिटिव मामले सामने आये है. जनपद में टोटल एक्टिव केस की संख्या 16 है. जबकि, 24 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. आज सामने आये दो कोरना पॉजिटिव मामलों में एक प्रेमपुर मरीज छिबरामऊ का है, जो दिल्ली से आया था. उसे यहां क्वारंटाइन कराया गया था. दूसरा मरीज तालग्राम का है, जो जयपुर से लौटा था.