वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एलएलबी चौराहे के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार छात्र और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित छात्रों ने गाड़ी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
वाराणसी: एसयूवी ने बाइक में मारी टक्कर, छात्रों ने पथराव कर लगाई आग - छात्रों ने कार में लगाई आग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. दोनों घायल बीएचयू के स्टूडेंट हैं. घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे के बाद गुस्साएं छात्रों ने एसयूवी में आग लगा दी.
हादसे के बाद छात्रों ने कार में लगाई आग.
जानें पूरा मामला
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायल अंजुलता और राकेश सिंह कला संकाय फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं.
- दोनों घायलों का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
- आक्रोशित छात्रों ने गाड़ी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी.
- दमकल की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक गाड़ी जल चुकी थी.
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.