उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

दो तस्कर गिरफ्तार, 15 कुंतल से अधिक गांजा बरामद - firozabad ganja caught

फिरोजाबाद में पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 30, 2021, 7:22 PM IST

फिरोजाबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया है. इस गांजे को ट्रक के जरिए उड़ीसा से पंजाब ले जाया जा रहा था.

यह भी पढे़ं:गुरुग्राम से बंगाल जा रही डबल डेकर बस से टकराया ट्रक, हादसे में 12 यात्री घायल

दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी देहात अखिलेश नारायण ने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में एका थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक ट्रक में गांजा भरकर उसे उड़ीसा से पंजाब ले जाया जा रहा है. इस आधार पर एका थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने गांव फरीदा के पास मुखबिर द्वारा बताये गए एक ट्रक को रोक कर चेक किया. पुलिस ने देखा कि बैटरी के बॉक्सों में गांजा भरा रखा था. पुलिस ने ट्रक से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. एक आरोपी का नाम नेपाल है, जोकि सिकन्दराराऊ हाथरस का रहने वाला है. दूसरे का नाम विनय है, जो शिकोहाबाद का रहने वाला है.

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

एसपी देहात ने बताया कि 15 कुंतल 75 किलो गांजा बरामद हुआ है. उड़ीसा के जंगलों से लुधियाना (पंजाब) ले जाया जा रहा था. उड़ीसा से मुन्ना सेनापति और सरोजनी नामक अभियुक्तों ने ट्रक में गांजा लोड कराया था. रास्ते में कुछ जगह इसे उतारते हुए लुधियाना में गप्पू को इसकी सप्लाई देनी थी. पुलिस गप्पू, सरोजनी, मुन्ना सेनापति की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details