बाराबंकी: जिला पुलिस द्वारा मुठभेड़ में ढे़र हुए नामी शातिर बदमाश का शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परिजनों को सौंप दिया गया. बता दें कि बीते गुरुवार को बदमाश जुबेर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. मृतक बदमाश की पत्नी का कहना है कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जुबेर ने उसकी बात नहीं मानी और जुर्म का रास्ता नहीं छोड़ा.
बाराबंकी: पत्नी के समझाने पर भी बदमाश ने नहीं छोड़ा जुर्म का रास्ता, पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढे़र - पुलिस मुठभेड़
उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बाराबंकी से जहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों की मौत.
जानें पूरा मामला
- बीते गुरुवार को बड़डूपुर थाना क्षेत्र के झंझरा चौराहे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
- मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश जुबेर और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.
- इलाज के दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई.
- बदमाशों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
- जुबेर पर हत्या का प्रयास, लूट समेत कई मामले दर्ज थे.