उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

यूपी के कन्नौज में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलने के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

kannauj news
कन्नौज में सड़क हादसा

By

Published : Jun 18, 2020, 9:08 PM IST

कन्नौजःगुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक ट्रैक्टर पलट जाने से उसमें दबकर चालक की मौत हो गई.

अनियंत्रित टैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर
पहली घटना जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र के मिरगावां गांव की है. यहां 17 वर्षीय चमन पुत्र महेंद्र सिंह कुशवाह सौसापुर रोड़ पर बाइक लेकर खड़ा था. तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे फर्रुखाबाद ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के दिहुली की है. यहां के निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र सियाराम ट्रैक्टर चलाता था. गुरुवार को वह ट्रैक्टर से किसी काम के लिए जा रहा था, रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें उसकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details