उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत - हाथरस में दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला घायल बताई जा रही है.

बाइक की टक्कर में दो की मौत
युवक की मौत के बाद परिजनों में शोक

By

Published : Jun 14, 2020, 3:49 PM IST

हाथरस: जिले में चंदपा कोतवाली इलाके में एनएच-93 पर गांव कछपुरा के पास एक कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें सास और दामाद की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई , जिसे इलाज के लिए आगरा भेजा गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

आगरा जिले के अछनेरा क्षेत्र के गांव साधन का राजवीर हाथरस में बिन्नी का नगला अपनी ससुराल आया हुआ था. रविवार सुबह वह अपनी सास पार्वती और पत्नी लक्ष्मी के साथ बाइक पर आगरा जा रहा था, जब यह लोग चंदपा कोतवाली इलाके में कछपुरा गांव के पास थे तभी सामने से आती एक कार ने इन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दामाद राजवीर और सास पार्वती को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल राजवीर की पत्नी लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है.

राजवीर के जीजा शिवनारायण ने बताया कि राजवीर बाइक पर अपनी सास और पत्नी को लेकर आगरा के लिए निकला था, जब यह लोग रास्ते में खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी आगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने इन्हें रौंद दिया, जिसमें 40 साल के राजवीर और 74 साल की उसकी सास पार्वती की मौत हो गई. राजवीर की घायल पत्नी लक्ष्मी को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details