उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, सास-दामाद की मौत - सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हादसे में दो लोगों की मौत
हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Sep 5, 2020, 3:02 PM IST

बिजनौर:जिले में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक सहित उसकी सास की मौत हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के लिए जा रहे पवन की अस्पताल में मौत हुई. इस हादसे के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

थाना मंडावर का रहने वाला पवन अपनी सास समला के साथ अपने घर लौट रहा था, तभी मिर्जापुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. सरकारी अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर प्रेम प्रकाश ने बताया कि सड़क हादसे में घायल पवन कुमार को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. वहीं उनकी सास की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details