मथुरा: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत - area of raya police station of mathura
जिले राया थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार पांच मजदूर में दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.
मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरज फाटक के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर में सवार पांच लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
- घटना राया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार पांच मजदूर राया से मथुरा खाद लेने के लिए जा रहे थे.
- सूरज फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी.
- इस टक्कर में अमित (26) और राहुल (21) की मौके पर ही मौत हो गई.
- रवि और मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है.