कानपुर देहात: जनपद में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे कानपुर नगर रेफर किया गया है.
कानपुर देहात: तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत एक घायल - कानपुर देहात में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है.
सड़क हादसे में घायलों के परिजन
बताया जा रहा है कि रामकुमार की पत्नी चांदनी की अकबरपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी हुई थी. उसे देखने के बाद जीजा साले आशा बहू को छोड़ने बाइक से गांव जा रहे थे, जहां रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.