उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए, इंस्पेक्टर समेत एक पुलिसकर्मी भी घायल

यूपी के बाराबंकी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई है, जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश मारे गए

By

Published : Jun 28, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

बाराबंकी : जिले में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. यह मुठभेड़ थाना बड्डूपुर के सूरतगंज चौकी के पास हुई.

इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर बड्डूपुर सुमित कुमार श्रीवातस्व और कांस्टेबल को भी गोली लगी है. दोनों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल बाराबंकी से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. दोनों बदमाश सीतापुर जिले के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा बैंक लूटने की योजना थी.

बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़
जानें क्या है पूरा मामला
  • बाराबंकी पुलिस को 27 जून की देर शाम को जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों द्वारा बाइक लूट की घटना की जानकारी हुई.
  • इसके बाद पुलिस ने अन्य थानों पर इस घटना की जानकारी दी.
  • थाना बड्डूपुर के सिपाही शमशुल हसन ने दो पहिया वाहन पर सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की.
  • बदमाशों ने सिपाही शमशुल हसन पर फायर कर दिया, जिसमें कांस्टेबल के पैर में गोली लग गई.
  • सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने अपराधियों का घेराव किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
  • बदमाशोंं की फायरिंग में इंस्पेक्टर बड्डूपुर सुमित कुमार श्रीवास्तव के हाथ में भी गोली लग गई.
  • मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को भी गोली लगी.
  • चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों बदमाशों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव और कांस्टेबल शमशुल हसन को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

मृतक बदमाश जुबेर, निवासी भगौली थाना रामपुर मथुरा, सीतापुर पर 75000 रुपये और लोमस निवासी फतवापुर, थाना रामपुर मथुरा, सीतापुर पर पुलिस द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित है. इन दोनों पर बाराबंकी एवं आसपास के जनपदों में 3 दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जानकारी में आया है कि दोनों बदमाश गुरुवार को बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इसी उद्देश्य से बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details