उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

खंड स्नातक चुनाव में दो ने लिए नामांकन वापस, अब 30 प्रत्याशी मैदान में

मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के दौरान स्नातक क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं.

etv bharat
कमिश्नर अनीता सी मेश्राम.

By

Published : Nov 18, 2020, 11:55 AM IST

मेरठ. खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के दौरान स्नातक क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. अब स्नातक क्षेत्र में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


जानकारी के अनुसार, स्नातक निर्वाचन के लिए 32 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. मंगलवार को नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि थी. नाम वापसी के अंतिम दिन स्नातक निर्वाचन से ब्रजेश कुमार शर्मा बुलंदशहर व कुश पुरी मुजफ्फरनगर ने अपना नाम वापस लिया है. नाम वापसी के बाद अब मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 30 स्नातक निर्वाचन के लिए व 15 प्रत्याशी शिक्षक निर्वाचन के लिए हैं. शिक्षक निर्वाचन के लिए किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. यह जानकारी आयुक्त व रिटर्निंग ऑफिसर अनीता सी. मेश्राम ने दी.

मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा

अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान 1 दिसम्बर को व मतगणना 3 दिसम्बर को होगी. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा.

एक बूथ पर अधिकतम एक हजार वोट
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों में स्नातक के लिए 113 मतदान केन्द्र और 372 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गये हैं. शिक्षक के लिए 111 मतदान केन्द्र और 116 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर अधिकतम एक हजार वोट ही होंगे. चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details