आगरा: शुक्रवार रात सदर थाना क्षेत्र स्थित ग्वालियर रोड पर दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई और दोनों ट्रकों में आग लग गई. वहीं ट्रकों में आग लगने से ट्रक चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी. जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आगरा : दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग, दो जिंदा जले - agra sadar thana area
जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित ग्वालियर रोड पर शुक्रवार रात दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जहां एक ट्रक के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक के चालक बड़ी मुश्किल से ट्रक से बाहर निकल पाए. हादसे का कारण सेवला क्षेत्र में डिवाइडर नहीं होना बताया जा रहा है.
आगरा में भिड़े दो ट्रकों में लगी आग, दो जिंदा जले
कैसे हुआ हादसा
- शुक्रवार रात जिले के ग्वालियर रोड पर दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.
- आग लगने से दोनों ट्रकों में आग लग गई.
- जिले के सदर क्षेत्र से आ रहे ट्रक में टायर रखे हुए था और वह ग्वालियर जा रहा था.
- ग्वालियर से आ रहे ट्रक में गेहूं लदा हुआ था.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ट्रक से चालक और परिचालक कूद गए, जबकि दूसरे ट्रक की केबिन में चालक और परिचालक फंस गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.