उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर: चारा काटने गए दो भाईयों की सरेआम हत्या - मर्डर लखीमपुर

जनपद में दो सगे भाईयों की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

दो सगे भाईयों की हत्या से गांव में सनसनी.

By

Published : Jul 2, 2019, 1:08 PM IST

लखीमपुर: हैदराबाद कोतवाली क्षेत्र में दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई.वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए आसपास के थानों से पुलिस बल को भेजा गया है. एसपी पूनम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. वारदात के पीछे जमीनी रंजिश की बात कही जा रही है.

दो सगे भाईयों की दिनदहाड़े हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • पड़सेरिया गांव मे नंद किशोर पुत्र रामचन्द्र मंगलवार सुबह चारा काटने के लिए घर से निकला था.
  • घर से थोड़ी दूर पहुंचा तो गांव के ही रामजीत पुत्र रामचन्द्र ने उसपर ताबड़तोड़ हसियों से वार करना शुरू कर दिया.
  • नंद किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इसकी खबर जब नंदकिशोर के भाई अरविंद को लगी तो वह भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा.
  • हमलावर रामजीत ने उस पर ताबड़तोड़ वार किए और मौके से फरार हो गया.
  • गांव मे खूनखराबा देख हंगामा मच गया और थाना हैदराबाद पुलिस को सूचना दी गई.
  • पुलिस इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घायल अरविंद को गोला सीएचसी भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details