कासगंजःजिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम म्याऊं में दो प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए. इस दौरान बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों ओर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हालात को काबू में किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इस पूरे मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दो भाइयों के झगड़े में छोटे भाई की हुई मौत
दरअसल थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम म्याऊं में विगत सोमवार को ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के पक्ष में दो सगे भाई अकील और रईस आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बड़े भाई अकील और उसके बेटों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रईस के घर में हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्याकर दी.
पोलिंग बूथ पर शुरू हुई थी झगड़े की शुरुआत
मृतक रईस के पुत्र फराकत का आरोप है कि सोमवार को पोलिंग बूथ पर वोट डालने के दौरान हमारी ताऊ अकील से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिस बल ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को घर भेज दिया था. इसी बीच मेरे ताऊ अकील ने धमकी देते हुए कहा घर चलकर देख लूंगा.