उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजली के टावर पर लटके मिले दो बहनों के शव,हत्या की आशंका

पसगवां थाना क्षेत्र के जीराबोझी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र के की 13 साल की पुत्री अंजनी और 12 साल की राजनंदिनी करीब तीन बजे बकरी चराने के लिए निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची जब ढुंढाई शुरू हुई.  इन दोनों के शव बिजली के टावर से लटके हुए खेत में मिले.

दो बहनों के शव

By

Published : Feb 2, 2019, 5:43 AM IST


लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दो बहनों के समय बिजली के टावर से लटके मिले हैं. वारदात पसगवाँ कोतवाली इलाके के जीराबोझी गांव की है. दोनों के शव दुपट्टे से लटके थे.

पसगवां थाना क्षेत्र के जीराबोझी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र के की 13 साल की पुत्री अंजनी और 12 साल की राजनंदिनी करीब तीन बजे बकरी चराने के लिए निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची जब ढुंढाई शुरू हुई. इन दोनों के शव बिजली के टावर से लटके हुए खेत में मिले. गांव वालों से खबर मिलने के बाद हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे और अपनी बेटियों के शव उतारे। पुलिस को इत्तला दी गई. पुलिस भी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि शाम को उन्होंने चीखने की आवाज सुनी थी. पर किसी ने इस को गंभीरता से नहीं लिया.

Murder Case


घटनास्थल से थोड़ी दूर लड़कियों की चप्पल मिली हैं और जो लकड़ियां लड़कियों ने भी नहीं थी वह भी पड़ी मिली है. दोनों बहनों की लटक कर एक साथ ऐसे मौत क्यों हुई क्या किसी ने उनकी हत्या की या लड़कियों ने आत्महत्या की अभी तक ये पुलिस तफ्तीश का विषय है।.गांव वालों के मुताबिक घटनास्थल पर घसीटने के निशान भी मिले हैं। इससे घटना की गंभीरता बढ़ जाती है.

:कोतवाल पसगवां मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी को इत्तला दी गई। एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। दोनों लड़कियों के शव पीएम के लिए भेजे जा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details