लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दो बहनों के समय बिजली के टावर से लटके मिले हैं. वारदात पसगवाँ कोतवाली इलाके के जीराबोझी गांव की है. दोनों के शव दुपट्टे से लटके थे.
बिजली के टावर पर लटके मिले दो बहनों के शव,हत्या की आशंका - spkheri
पसगवां थाना क्षेत्र के जीराबोझी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र के की 13 साल की पुत्री अंजनी और 12 साल की राजनंदिनी करीब तीन बजे बकरी चराने के लिए निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची जब ढुंढाई शुरू हुई. इन दोनों के शव बिजली के टावर से लटके हुए खेत में मिले.
पसगवां थाना क्षेत्र के जीराबोझी गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र के की 13 साल की पुत्री अंजनी और 12 साल की राजनंदिनी करीब तीन बजे बकरी चराने के लिए निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची जब ढुंढाई शुरू हुई. इन दोनों के शव बिजली के टावर से लटके हुए खेत में मिले. गांव वालों से खबर मिलने के बाद हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे और अपनी बेटियों के शव उतारे। पुलिस को इत्तला दी गई. पुलिस भी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि शाम को उन्होंने चीखने की आवाज सुनी थी. पर किसी ने इस को गंभीरता से नहीं लिया.
घटनास्थल से थोड़ी दूर लड़कियों की चप्पल मिली हैं और जो लकड़ियां लड़कियों ने भी नहीं थी वह भी पड़ी मिली है. दोनों बहनों की लटक कर एक साथ ऐसे मौत क्यों हुई क्या किसी ने उनकी हत्या की या लड़कियों ने आत्महत्या की अभी तक ये पुलिस तफ्तीश का विषय है।.गांव वालों के मुताबिक घटनास्थल पर घसीटने के निशान भी मिले हैं। इससे घटना की गंभीरता बढ़ जाती है.
:कोतवाल पसगवां मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी को इत्तला दी गई। एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। दोनों लड़कियों के शव पीएम के लिए भेजे जा रहे.