कासगंज: जनपद में एक सगे भतीजे ने बोरिंग से खेत में पानी को लेकर हुए आपसी विवाद में अपनी ताई की फावड़ा मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी भतीजे सहित घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
- मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली के ग्राम गिरधार लालपुर का है.
- यहां साझे की बोरिंग से खेत में पानी लगाने को लेकर दो भाइयों के परिवार में झगड़ा हो गया.
- रंजीत ने अपनी ताई द्रौपदी देवी के सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
- तत्काल उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
- पुलिस ने इस मामले में सुखपाल और उसके पुत्र रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है.
- वहीं एक अन्य अभियुक्त की तलाश में जुट गई है.