उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाली करने वाले दो युवक गिरफ्तार - pm awas yohana in hardoi

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धन उगाही करने वाले दो युवकों को दबोचा गया है. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों के सक्रिय होने की सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई.

एसडीएम ने की छापेमारी.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:09 PM IST

हरदोई: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आए दिन धन उगाही का मामला सामने आता रहता है. वहीं जिले में धन उगाही के सूचना पर एसडीएम ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल नगरीय विकास अभिकरण डूडा दफ्तर में प्रधानमंत्री आवास योजना में दलाली की खबरों के बाद यह कार्रवाई की गई. पकड़े गए दोनों युवक पूर्व में इसी दफ्तर में संविदा पर काम भी कर चुके हैं.

एसडीएम ने की छापेमारी.

एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई:

  • हरदोई कोतवाली शहर के नगरीय विकास अभिकरण डूडा के दफ्तर में छापेमारी की दौरान दो युवकों को पकड़ा गया है.
  • शोएब और चांद नाम के आरोपियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब लोगों से रुपये ऐंठने और दलाली करने का आरोप है.
  • प्रशासन को इन लोगों के बारे में शिकायतें मिली थी, जिसके बाद अपर जिलाधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर दफ्तर में अचानक छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को देखकर कुछ तो दलाल मौके से खिसक गए, लेकिन यह दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
  • अपर जिलाधिकारी द्वारा इनसे पूछताछ की गई पर यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद प्रशासन ने दोनों पर दलाली के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके चलते डूडा दफ्तर में छापेमारी की गई तो यह दो युवक पकड़े गए हैं. साथ ही विवेचना में इस दफ्तर में और कौन-कौन दलाली के इस धंधे में शामिल हैं, इसकी भी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details