उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: अंधविश्वास में की गई थी महिला की हत्या, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार आरोपियों ने अंधविश्वास में महिला की हत्या की थी.

etv bharat
बुुजुर्ग महिला की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 2, 2020, 2:08 AM IST

सोनभद्र: जिले में बीते 27 अक्टूबर को कनहरा गांव में बुजुर्ग महिला की सिर कूच कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. पुलिस ने अनुसार अंधविश्वास में महिला की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने मृतका के देवर और नाती को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनहरा स्थित बाड़ी टोला का है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतका जादू-टोना करती थी, इसलिए उन्होंने पत्थर से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी थी. बीते 27 अक्टूबर को कनहरा के बाड़ी टोला स्थित ठाकुर मोड़ जंगल में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ था. शव की शिनाख्त 65 वर्षीय बुटूआ देवी पत्नी लालमन निवासी ग्राम कनहरा के रूप में की थी गई थी.

मृतका के भाई राम नगीना ने पुलिस को तहरीर दी थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मृतका के देवर रामदास जायसवाल पुत्र तुलसी जायसवाल व नाती पारस लाल जायसवाल पुत्र रामदास जायसवाल निवासी कनहरा को रविवार की सुबह बिल्ली स्टेशन से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साल 2017 में उसके बेटे की मौत हो गई थी, जिसके लिए वह मृतका के जादू-टोने को जिम्मेदार मानते थे. बदले की भावना से आरोपियों ने महिला की पत्थर व स्टील के लोटे से वारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details