हमीरपुर:दीवान शत्रुघ्न सिंह जिला अस्पताल में जल्द ही कोविड-19 सैंपल की जांच होने लगेगी. इसके लिए अस्पताल में ट्रू नेट मशीन लगाई जा रही है. इससे सामान्य सर्जरी कराने वाले मरीजों को कोरोना जांच के नाम पर कई दिनों के इंतजार से मुक्ति मिल जाएगी. अस्पताल में मशीन का इंस्टॉलेशन शुरू कर दिया गया है.
हमीरपुर: अब जिला अस्पताल में भी होगी कोविड 19 की जांच - lockdown 5.0
यूपी के हमीरपुर दीवान शत्रुघ्न सिंह जिला अस्पताल में अब ट्रू-नेट मशीन से संदिग्ध कोरोना के मरीजों की जांच होगी. इस मशीन में एक बार में दो सैंपल जांच किए जा सकते हैं.
सामान्य मरीजों को राहत
पूरा देश इस वक्त कोविड-19 से जूझ रहा है. इसकी वजह से सामान्य मरीजों के उपचार में भी दिक्कतें खड़ी हो रही हैं. खासतौर पर सर्जरी कराने वाले मरीजों को भी अब कोरोना जांच करानी होती है. इसकी वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा मरीजों की इस समस्या को देखते हुए जिला अस्पताल में ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. इससे सामान्य मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि इस मशीन में एक बार में दो सैंपल्स की जांच होगी. साथ ही एक घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो इस सैंपल को कानपुर या लखनऊ भेजा जाएगा. निगेटिव रिपोर्ट आने की सूरत में मरीज अपना उपचार या सर्जरी करा सकता है. इसके लिए लैब टेक्निशियन स्टाफ की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. मशीन से जांच करने में अभी तीन से चार दिन का समय लग सकता है. जिला अस्पताल से जिन मरीजों का सैंपल लिया जाएगा, उन्हीं की जांच की जाएगी.