सोनभद्रः जिले में शुक्रवार को एआरटीओ ऑफिस पहुंचकर ट्रक यूनियन के लोग व ट्रक मालिकों ने एआरटीओ को एक ज्ञापन सौंपा. दरअसल, ट्रक मालिकों ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के चल रही हैं. वहीं कई बार कुछ लोग दूसरे गाड़ी का नंबर प्लेट लगाकर गाड़ियां पार करा रहे हैं, जिससे उनके मालिकों के पास चालान भरने के लिए आ रहा है.
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
ज्ञापन सौंपने पहुंचे रवि जायसवाल ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी टोल प्लाजा से रसीद निकलवा कर ओवरलोड गाड़ी का चालान कर रहे हैं. उन्हें पता है कि कई गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के और नंबर बदलकर चलाई जा रही हैं. मामले की कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. ट्रक मालिकों ने कहा कि एआरटीओ विभाग के लोग घर बैठकर तनख्वाह लेते हैं. अगर विभाग के लोग सड़क पर रहेंगे तो बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों पर रोक लग जाएगी.