हापुड़: ट्रक लूट के गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार - truck robbery hapur
पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुए ट्रक लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा हुआ ट्रक बरामद कर लिया है.
ट्रक लूट के गिरोह का पर्दाफाश.
हापुड़ :बीते दिनों पिलखुआ थाना क्षेत्र मेंहुएसरिया लदेट्रक के चोरी के मामले का खुलासा स्थानीय पुलिस ने कर दिया है. पुलिस नेमुखबिर की सूचना के आधार परगिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी हुयीट्रक कोभी बरामद कर लिया है.पकड़े गए बदमाश पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं के अंजाम दे चुके हैं और इनके ऊपर लूट केकई संगीन मामले हापुड़ थाने में दर्ज हैं.
बीते सप्ताह गाजियाबाद से हापुड़ की तरफआ रही सरिया लदी ट्रक को कुछ बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया था. लूट की इस घटना को अंजान देने के बाद बदमाशों ने चालक-परिचालक को बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया था. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया.
पुलिस के आला अधिकारियों ने 32 लाख रुपए की सरिया लदे ट्रक की लूट को गंभीरता से लेते हुए जनपद की क्राइम ब्रांच टीम और स्थानीय थाना अध्यक्ष को इस घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किया. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये चोरी की इस घटना का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ की कार्रवाई में बदमाशों ने कबूल किया कि हथियार के बल पर इस लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.