उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ में अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरने से चालक की हुई मौत, एक घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 25 फुट नीचे सई नदी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक क्लीनर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है.

By

Published : May 28, 2020, 9:29 PM IST

Updated : May 28, 2020, 10:19 PM IST

etv bharat
अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरी

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को सुबह कानपुर रोड से आ रहे एक ट्रक नदी में गिर गया. ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक क्लीनर को सरोजनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ट्रक कानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. तभी ट्रक चालक को नींद आ गई और झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब 25 फिट नीचे सई नदी में जा गिरा. इस हादसे में गोरखपुर जिले के देवराज थानांतर्गत ढ़ेकुनाथ निवासी ट्रक चालक उमेश सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि गोरखपुर के गोला थानांतर्गत गोला बाजार निवासी ट्रक क्लीनर आशुतोष विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए उमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-माहवारी स्वच्छता दिवस पर जानिए आयुर्वेद के नुस्खे!

वहीं ट्रक क्लीनर आशुतोष को गंभीर हालत में सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल ट्रामा सेंटर में ट्रक क्लीनर आशुतोष की हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : May 28, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details