लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को सुबह कानपुर रोड से आ रहे एक ट्रक नदी में गिर गया. ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक क्लीनर को सरोजनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ट्रक कानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. तभी ट्रक चालक को नींद आ गई और झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब 25 फिट नीचे सई नदी में जा गिरा. इस हादसे में गोरखपुर जिले के देवराज थानांतर्गत ढ़ेकुनाथ निवासी ट्रक चालक उमेश सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि गोरखपुर के गोला थानांतर्गत गोला बाजार निवासी ट्रक क्लीनर आशुतोष विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए उमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.