मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा के पास एक सड़क हादसा हो गया. ट्रक का टायर पंचर होने के बाद ड्राइवर ट्रक के टायर को चेक कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल सवार मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया.
यह है पूरा मामला
छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौ गांव का रहने वाला 40 वर्षीय राजपाल ट्रक ड्राइवर का काम करता था. राजपाल फरह से ट्रक में माल भरकर दिल्ली के लिए जा रहा था. जैसे ही वह वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा के पास पहुंचा तो उसका ट्रक का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद वो ट्रक के टायर को चेक करने के लिए नीचे उतरा. इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने राजपाल को टक्कर मार दी.