उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: गुलदार के शावक मिलने से ग्रामीणों में दहशत - उत्तर प्रदेश समाचार

जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के पास किसान को गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावक मिले हैं. शावकों के मिलने के बाद से ग्रामीणों को गुलदार का खौफ सताने लगा है.

गुलदार के शावक मिलने से ग्रामीणों में दहशत.

By

Published : Jun 1, 2019, 9:04 PM IST


बिजनौर: जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के पास गुलदार के तीन शावक मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक गांव में एक किसान गन्ने के खेत में अपने परिवार के साथ गन्ना काट रहा था, तभी खेत के एक किनारे पर उसे गुलदार के 3 शावक दिखाई दिए, इसके बाद किसान ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. आपको बता दें कि 3 शावकों में से दो की मौत हो गई है, जबकि एक शावक जिंदा है.

गुलदार के शावक मिलने से ग्रामीणों में दहशत.

क्या है पूरा मामला

  • गांव के एक गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावक मिले हैं.
  • 3 शावकों में से दो की मौत हो गई है, जबकि एक शावक जिंदा है.
  • ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण पानी ना मिलने से 2 नन्हे शावकों ने दम तोड़ दिया है.
  • शावकों के मिलने के बाद से ग्रामीणों को गुलदार का खौफ सताने लगा है.
  • गुलदार काफी दिनों से इस क्षेत्र में आ रहा है और कई लोगों को घायल भी कर चुका है.

गुलदार के 3 शावक मिले हैं, जिनमें से 2 मृत अवस्था में हैं और एक जिंदा है, और यहां पर गुलदार भी देखा गया है, और वह पिछले 4 दिनों में कम से कम आधा दर्जन लोगों को घायल कर चुका है. इस वजह से किसान डर कर खेत से भाग गए हैं. अभी तक सूचना देने के बाद भी कोई वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाया है.

- नज्म सिद्दकी, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details