सोनभद्र: लखनऊ-रायबरेली खंड में अनुरक्षण का कार्य चलने के कारण लखनऊ खंड की 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. इसके कारण जनपद सोनभद्र में भी त्रिवेणी एक्सप्रेस अप और डाउन को 15 से 24 अप्रैल तक रद्द किया गया है. त्रिवेणी एक्सप्रेस अप 14370 बरेली से सिंगरौली- शक्तिनगर 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रद्द हो गयी है. वहीं त्रिवेणी डाउन 24370/14369 सिंगरौली-शक्तिनगर से बरेली 17 से 24 अप्रैल तक रद्द की गई है.
सोनभद्र: एक सप्ताह के लिए रद्द हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस, परेशान हुए यात्री - sonbhdra news
सोनभद्र के शक्तिनगर, मध्य प्रदेश के सिंगरौली और झारखंड के बरवाडीह से चलकर बरेली तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन ने लखनऊ-रायबरेली के बीच अनुरक्षण कार्य चलने की वजह से यह फैसला लिया है. त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन 15-24 अप्रैल तक रद्द रहेगा.
ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जनपद सोनभद्र से एक मात्र ट्रेन है जो सीधे लखनऊ जाती है. इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि सोनभद्र पिछड़ा जनपद है. यहां के लिए त्रिवेणी ट्रेन काफी मायने रखती है. खास तौर पर लखनऊ जाने वालों के लिए सहूलियत होती है. इसके रद्द होने से लोगों में काफी रोष है.
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ और बरेली के बीच में रेलवे का अनुरक्षण कार्य चलने के कारण त्रिवेणी अप और डाउन एक्सप्रेस 15 से 24 अप्रैल तक रद्द किया गया है. लखनऊ-बरेली तक एक मात्र ट्रेन है. इसके रद्द होने से यात्रियों को दिक्कत होगी, लेकिन अनुरक्षण का कार्य पूर्ण होने से आने वाले समय में काफी सहूलियत भी होगी. वहीं उन्होंने आगे बताया कि राजस्व का भी काफी नुकसान होगा.