लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में मेगा रोड शो कर रहे हैं. काशी में जहां हर जगह नमो-नमो का नारा गूंज रहा है, वहीं नमो नमो की पुकार ट्विटर पर भी गूंज रही है. दरअसल, ट्विटर पर काशी बोले 'नमो-नमो' ट्रेंड कर रहा है. अब सोशल मीडिया में भी 'नमो-नमो' की पुकार है.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है 'काशी बोले नमो-नमो' - लोकसभा चुनाव 2019
वाराणसी में गुरुवार को पीएम मोदी मेगा रोड शो कर रहे हैं. रोड शो में हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाएं जा रहे है. काशी में मोदी के रोड शो को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं अब काशी के अलावा सोशल मीडिया में भी काशी बोले नमो-नमो ट्रेंड कर रहा है.
काशी बोले नमो-नमो'
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. पीएम मोदी के स्वागत को लेकर वाराणसी में लोगों की भीड़ जबरदस्त हो गई है. पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी में नामांकन करेंगे.
Last Updated : Apr 25, 2019, 9:10 PM IST