उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आग का गोला बनी ताजनगरी,पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार - tremendous heat in agra

गर्मी का प्रकोप प्रचंड होता जा रहा है. आसमान से आग बरस रही है तो गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही हैं. गुरूवार को ताजनगरी गर्मी और तेज धूप से दहकती रही. तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया था. शुक्रवार को भी कुछ यही हाल है.

आगरा में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार

By

Published : Jun 7, 2019, 3:23 PM IST

आगरा : ताजनगरी भीषण गर्मी से तप रही है. यहां तापमान अपने चरम पर है. सुबह से ही सूरज किरणें आग बरसाने लगती हैं. सुबह 11 बजे से ही घर से निकलना दूभर हो जाता है. और पारा 40 के पार हो गया. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. दोपहर को अधिकतम तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के चलते ताजमहल समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों पर पर्यटकों की संख्या में भी भारी कम आई है. लू के थपेड़ों ने गुरुवार सुबह से ही परेशान करना शुरू कर दिया था. अंगारे बरसाता सूरज दोपहर में बेहाल कर गया. दोपहर में सड़क पर दो पहिया वाहन सवारों को त्वचा झुलसती महसूस हुई. लोग तपती धूप के बीच पेड़ों की छांव तलाशते नजर आए. गर्मी से बचने के लिए छाते और तौलियों का सहारा लेना पड़ा.

आग का गोला बना आगरा ,पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार


गर्मी ने किए हौसले पस्त...
ईटीवी भारत की टीम ने शहर के मुख्य मॉन्यूमेंट ताजमहल और आगरा किला पर जाकर थर्मामीटर से तापमान का हाल जाना तो पारा करीब 50 डिग्री का आंकड़ा छू गया.

  • मौसम विभाग के आंकड़ों में भले ही गुरुवार को आगरा का तापमान 46.2 डिग्री सेंटीग्रेड दिखाया गया है, लेकिन इस तापमान के साथ आगरा प्रदेश में दूसरा सबसे गरम शहर रहा.
  • पर्यटकों की मानें तो पारा 49 और 50 के आसपास ही था.
  • पर्यटकों ने गर्मी को लेकर कहा कि भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है.
  • गर्मी के चलते ताजमहल देखने विदेशी टूरिस्ट सुबह और शाम आते है, इस वजह से दोपहर में ताजमहल का दीदार करने विदेशी पर्यटकों की संख्या कम ही दिखती है.


ईटीवी भारत की टीम ने शहर के मुख्य स्थलों का लिया जायजा..

  • ईटीवी भारत टीम ने जब एप थर्मामीटर से ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पास का तापमान देखा तो पारा 49 डिग्री था.
  • तापमान को लेकर यही हाल शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन कैंट, आगरा फोर्ट, राजा मंडी पर भी एप थर्मामीटर में 48 से 49 के बीच दिखा.
  • शहर के प्रमुख बस स्टैंड पर भी तापमान दोपहर 3 बजे 49 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया.
  • गर्मी से बचने के लिए लोग नींबू पानी, ग्लूकोस सहित अन्य शीतल पेय पीते हुए नजर आए. स्ट्रैची ब्रिज पर लीकेज पानी की पाइप लाइन के फव्वारा से लोग नहाते हुए दिखे.

मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आए पर्यटकों के छूटे पसीने

ताजमहल देखने के बाद हम आगरा किला देखने आए. हमारे साथ आए दोस्त गर्मी में पस्त हो गए हैं. वह आराम कर रहे हैं. बहुत ज्यादा गर्मी है. दोपहर एक बजे ही आगरा किला पर तापमान 47 डिग्री सेंटीग्रेड है. जो कि बहुत ज्यादा है.
-अमन अंसारी, पर्यटक


गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है. एगर्मी में छुट्टी मिलती हैं. इसलिए परिवार के साथ घूमने आई हैं. लेकिन यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी है. बहुत परेशानी हो रही है.
- रेनू बरनवाल ,पर्यटक

अभी दोपहर के करीब 2:47 बज रहे हैं और तापमान 49 डिग्री सेंटीग्रेड एप थर्मामीटर में दिखा रहा है जो कि बहुत ज्यादा है, बहुत गर्मी है, गर्मी ने पस्त कर दिया है.

- मोहम्मद दानिश,पर्यटक

दोपहर एक बजे के बाद से हम खाली बैठे हैंऔर हमारे पास कोई भी ग्राहक नहीं आया है. भले ही नींबू पानी और शिकंजी की डिमांड बढ़ी है, लेकिन सुबह शाम ही ग्राहक आते हैं. गर्मी के चलते बीते दिनों में दोपहर में यूं ही खाली बैठा ग्राहकों का इंतजार करता रहता हूं.

-गिर्राज सिंह राठौर ,(शिकंजी बेचने वाला )

ABOUT THE AUTHOR

...view details