मथुरा : शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी और बरसात धर्म की नगरी में राहत के साथ आफत बनकर आई. आंधी बरसात से लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत मिल गई. वहीं मकान की छत गिरने से एक बालक घायल हो गया. इसके अलावा एक बछड़े की मौत हो गई और कई गोवंश घायल हो गए. इसी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आंधी और बरसात के कारण कई पेड़ टूट गए और कई होर्डिंग जमीन पर आ गिरे.
मथुरा: तेज आंधी और बरसात के कारण सड़कों पर गिरे पेड़ और होर्डिंग - मथुरा में सड़को पर गिरा पेड़ खबर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी और बरसात से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई. वहीं तेज आंधी और बरसात आफत बनकर आई. जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई बड़े-बड़े पेड़ और होर्डिंग टूट कर सड़कों पर गिर गए.
![मथुरा: तेज आंधी और बरसात के कारण सड़कों पर गिरे पेड़ और होर्डिंग tree fallen on road in mathura](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:57-up-mat-01-rainfallin-thedistrict-withstorm-andrainy-relief-2byte-visual-10057-30052020084349-3005f-1590808429-800.jpg)
तेज आंधी और बरसात
शुक्रवार की शाम तेज आंधी और बरसात के कारण जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ और होर्डिंग टूट कर सड़क पर गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. वहीं बिजली के खंबे उखड़ने से और लाइनें क्षतिग्रस्त होने से पूरे शहर में अंधेरा छाया रहा. अचानक बदले मौसम के चलते रामनगर कॉलोनी में जहां एक रेस्टोरेंट की दीवार पड़ोस की गौशाला की छत पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. उसके मलबे में दबकर एक बछड़े की मौत हो गई, साथ ही कई गोवंश घायल हो गए.
कमरे की गिरी छत
दूसरा हादसा भी इसी कॉलोनी में बच्चू सिंह के मकान पर हुआ, जहां पड़ोसी की दीवार उसके मकान पर गिर जाने से एक कमरे की छत गिर गई. कमरे में बैठा उसका 7 वर्षीय पुत्र संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बालक को पड़ोसियों की मदद से उपचार के लिए रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया.