मेरठ:मंडल में कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज करने में अब प्राइवेट अस्पताल भी अपनी भागीदारी निभाएंगे. मेरठ की मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम की मानें तो गाजियाबाद और नोएडा में प्राइवेट अस्पताल कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए तैयार हो चुके हैं. मेरठ में अभी कुछ प्राइवेट अस्पतालों से वार्ता का दौर जारी है. जल्द ही मेरठ में भी कोरोना वायरस का इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो सकेगा.
अनीता सी मेश्राम ने बताया कि मेरठ मंडल में अब तक कुल 2671 कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा सामने आया है. इसमें से 1527 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं 1049 एक्टिव कोरोना मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं. कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने लोगों से अपील की कि अनलॉक वन के दौरान लोगों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.