बरेली: सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने एक नई पहल की है. इस पहल में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को नेक आदमी माना जायेगा. जिले के परिवहन आयुक्त जयशंकर तिवारी ने बताया कि ऐसे लोग जो हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाएंगे उनको सरकार प्रोत्साहित करेगी. इस योजना को गुड सेमेरिटन नाम दिया गया है. जिले के परिवहन विभाग के अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया.
सरकार की है योजना
- इस योजना को गुड सेमेरिटन नाम दिया गया है.
- यह योजना चल तो रही है, लेकिन इसको अब नए सिरे से लागू करने की फिर से तैयारी है.
- ऐसे लोग जो हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाएंगे उनको सरकार प्रोत्साहित करेगी.
परिवहन आयुक्त जय शंकर तिवारी ने बताया कि इस योजना को गुड सेमेरिटन नाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से यह पहल शुरू की गई है. अब इस योजना में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल भी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि जान बचाने वाले शख्स को बिना वजह कोई परेशान नहीं कर सकता, उस व्यक्ति की परमिशन के बिना उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी.