उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

15 आईएएस अफसरों के तबादले, देवेश बने प्रमुख सचिव आवास

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव बाद पहला बड़ा फेरबदल करते हुए गुरुवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. केंद्र सरकार से लौटकर वेटिंग में चल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया है.

यूपी सीएम योगी ने किए 15 आईएएस अफसरों के तबादले

By

Published : Jun 28, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

लखनऊ:योगी सरकार ने यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. केंद्र सरकार से लौटकर प्रतीक्षा में चल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया है.

मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव रमेश नितिन गोकर्ण अब केवल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव होंगे, उनके पास दोनों विभागों का चार्ज था. गन्ना एवं चीनी उद्योग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी को वर्तमान विभागों के साथ आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव भी बनाया गया है. कल्पना अवस्थी अब केवल वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव रहेंगी. चर्चा थी कि देवेश चतुर्वेदी को दिल्ली से योगी सरकार ने मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाने के लिए बुलाया है.

यूपी सीएम योगी ने किए 15 आईएएस अफसरों के तबादले.

UP में 15 आईएएस अफसरों के तबादले

  • देवेश चतुर्वेदी बने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग.
  • नितिन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग.
  • संजय भूसरेड्डी प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग बने प्रमुख सचिव आबकारी.
  • प्रमुख सचिव आबकारी कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग बनाई गईं.
  • अरविंद कुमार चौरसिया प्रबंध निदेशक पीसीएफ से नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ के पद पर तैनात किए गए.
  • मनोज कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी के पद पर भेजा गया.
  • रविंद्र कुमार मंदर मुख्य विकास अधिकारी आगरा से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम वृंदावन मथुरा कर दिया गया है.
  • विजय कुमार सिंह अपर निदेशक सूडा लखनऊ थे. अब उन्हें उपाध्यक्ष हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण हापुड़ बनाया गया है.
  • हापुड़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक सिंह को अपर निदेशक सूडा लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है.
  • ज्ञानेश्वर त्रिपाठी विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया.
  • अमित सिंह बंसल उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाये गए.
  • भानु चंद्र गोस्वामी जिला अधिकारी प्रयागराज तथा उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण प्रयागराज से उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण प्रयागराज का चार्ज हटा लिया गया है. अब बह केवल डीएम प्रयागराज बने रहेंगे.
  • टीके शिबू विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग से उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण प्रयागराज.
  • ए. दिनेश कुमार विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया.
  • उमेश प्रताप सिंह की निदेशक सूडा लखनऊ से हटाकर उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण वाराणसी के पद पर भेज दिया गया है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details