लखनऊः गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के स्वामी नारायन छपिया-मसकनवा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 235 सी पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जाना है. जिसके चलते 6 मई को सुबह 10.20 बजे से दोपहर 4.20 बजे तक 6 घण्टे का यातायात रोक दिये जाने के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और उनको नियंत्रित करके चलाया जायेगा.
इनका होगा मार्ग परिवर्तन
- 4 मई को कोच्चुवेली स्टेशन से चलने वाली 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- 5 मई को मथुरा से चलने वाली 05118 मथुरा-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- 5 मई को अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.