उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: बेपटरी हुई ईएमयू शटल, यात्रियों में मचा हड़कंप

मथुरा से आगरा होते हुए अलीगढ़ जा रही ईएमयू शटल शुक्रवार को आगरा के सिटी स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इंजन से जुड़े हुए डिब्बे के अगले दो पहिये अचानक पटरी से नीचे उतर गए. इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई.

By

Published : May 10, 2019, 3:25 PM IST

Published : May 10, 2019, 3:25 PM IST

आगरा में पटरी से उतरी ट्रेन.

आगरा:शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मथुरा से अलीगढ़ जा रही ईएमयू शटल गाड़ी पटरी से उतर गई. ट्रेन आगरा सिटी स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन झटके खाने लगी. इंजन ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोकी. उतर कर देखा गया तो इंजन से लगे हुए डिब्बे के अगले दो पहिये पटरी से उतर गए थे.

डिब्बे के दो पहिये पटरी से उतरे.
  • यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन में भगदड़ मच गई थी और लोग डर गए.
  • सूचना पर रेलवे के इंजीनियर, राहत टीम, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
  • इस दौरान सभी सवारियां उतरकर अपने गंतव्य को चली गई.
  • दो घण्टे की मशक्कत के बाद जैक के जरिये डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया.
  • इसके बाज ट्रेन को वहां से दूसरे स्टेशन पर भेज दिया गया.
  • वहां जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे चलाया जाएगा.

पीआरओ संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही. बाकी उन्होंने यात्रियों की में भगदड़ होने की बात से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details