आगरा:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ताजनगरी की सड़कों पर बुधवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत बिना हेलमेट के दोपहिया और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया दौड़ने वाले चालकों को रुकवा कर गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया. साथ ही दोपहिया वाहन के चालकों को हेलमेट प्रदान किए.
इसके साथ ही चालकों को नसीहत दी गई कि अब सड़क पर जब भी दोपहिया लेकर आए तो हेलमेट जरूर लगाएं, इससे आपकी ही सुरक्षा होगी. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा.
- जिले में 17 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है.
- शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमजी रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
- सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
- इस अभियान में एनसीसी कैडेट, परिवहन विभाग ट्रैफिक और पुलिसकर्मी शामिल हुए.
- यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
- बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे चालकों को पुलिसकर्मियों ने रोककर गुलाब का फूल दिया.
- चालकों को नसीहत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाए.
- अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ चालान भी किया गया.