उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिया, फूल फिर काटा चालान - Traffic awareness campaign started in agra

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आगरा की सड़कों पर पुलिस परिवहन और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है. बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले चालकों को रुकवाकर गुलाब का फूल दिया गया.

सड़क सुरक्षा अभियान.

By

Published : Jun 19, 2019, 3:21 PM IST

आगरा:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ताजनगरी की सड़कों पर बुधवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत बिना हेलमेट के दोपहिया और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया दौड़ने वाले चालकों को रुकवा कर गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया. साथ ही दोपहिया वाहन के चालकों को हेलमेट प्रदान किए.

इसके साथ ही चालकों को नसीहत दी गई कि अब सड़क पर जब भी दोपहिया लेकर आए तो हेलमेट जरूर लगाएं, इससे आपकी ही सुरक्षा होगी. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान.
  • जिले में 17 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है.
  • शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमजी रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
  • सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
  • इस अभियान में एनसीसी कैडेट, परिवहन विभाग ट्रैफिक और पुलिसकर्मी शामिल हुए.
  • यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
  • बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे चालकों को पुलिसकर्मियों ने रोककर गुलाब का फूल दिया.
  • चालकों को नसीहत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाए.
  • अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ चालान भी किया गया.

उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र जगदीश सिंह कुशवाह ने बताया कि
यह अभियान सड़क सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं बाइक चालकों की वजह से होती है. दुर्घटना से बचने के लिए सबसे सस्ता और सुलभ उपाय हेलमेट पहनना है. ज्यादातर हादसे हेड इंजरी वाली होती है. इसलिए यदि लोग हेलमेट को पहनेंगे तो हेड इंजरी हादसे से बच सकेंगे.

जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, मोबाइल पर बात कर रहे थे या ईयर फोन लगाकर गाड़ी दौड़ा रहे थे. उनका चालान किया गया है. बिना हेलमेट लगाने फोन पर बात करने और ईयर फोन लगाकर गाड़ी चलाने पर 500-500 का चालान किया गया है. इसके साथ ही 49 हेलमेट भी परिवहन विभाग की ओर से दोपहिया वाहन चालकों को वितरित किए गए हैं. इसी तरह से चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा.
-डीके सिंह, आरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details