अयोध्या:कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त के साथ बाजार, मॉल, स्कूल और सिनेमा हॉल खोलने की छूट दे दी गई है. वहीं जिले के गुलाब बाड़ी मैदान में लगने वाला साप्ताहिक बाजार को लगाने की अनुमति अभी नहीं दी गई है. इस कारण व्यापारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके विरोध को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
जिले में लगने वाली बृहस्पतिवार की साप्ताहिक बाजार अभी भी बंद है. जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है. व्यापारियों का आरोप है कि बाजार को खोलने के लिए छोटे व्यापारियों ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया है. वहीं बाजार न खुलने से परेशान व्यापारियों ने शुक्रवार को गुलाब बाड़ी मैदान में एकत्र होकर ताली और थाली बजाई और राज्य और केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके बच्चों का पेट भरने के लिए उन्हें बाजार खोलने की अनुमति दी जाए.