उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: समर वैकेशन के लिए बेहद खास है यह जगह, जाइए घूमकर आइए - दुधवा टाइगर रिजर्व

लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों को देखने इन दिनों सैलानियों की भीड़ पहुंच रही है. बाघों के कुनबे को देखकर सैलानी भी खुश नजर आ रहे हैं.

बाघ

By

Published : May 9, 2019, 12:22 PM IST

लखीमपुर खीरी:वाइल्ड लाइफ के बारे में जानने का शौक रखने वाले लोगों के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व सबसे बेहतरीन जगह है. सबसे खास हैं यहां पर रहने वाले बाघ. बाघों का पूरा कुनबा यहां आ रहे सैलानियों को देखने को मिल जाता है. खास बात यह है कि बाघ बिना परेशान किए फोटो भी क्लिक करा रहे हैं.

बाघों को देखने पहुंच रहे सैलानी.


दुधवा टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों का आसानी से हो रहा दीदार-

  • दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं सैलानी.
  • सैलानी आसानी से बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद कर सकते हैं.
  • सैलानियों को देखकर पोज देते नजर आते हैं बाघ.
  • दुधवा टाइगर रिजर्व में 110 बाघ हैं अनुमानित.
  • हालिया बाघों और जंगलों के नए संरक्षण प्रयोगों से बाघों को सुरक्षित मिला पर्यावास.
  • सुरक्षित पर्यावास से हो रही ब्रीडिंग.

''यह संरक्षण में किए गए नए प्रयोग और बाघों को सुरक्षित जगह मिलने का नतीजा है. चाहे किशनपुर सेंचुरी हो या फिर दुधवा टाइगर रिजर्व का दुधवा रेंज. सैलानियों को बाघ खूब दिखाई पड़ रहे हैं. हाल यह है कि कभी कभी तो बाघों का पूरा कुनबा सैलानियों को रास्तों पर चलता हुआ दिखाई पड़ जाता है.''
-रमेश कुमार पाण्डेय, डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details