वृंदावन में बनेगा पर्यटक थाना, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर रहेगा जोर - mathura news
वृंदावन में जल्द ही पर्यटक थाने का निर्माण होने जा रहा है जिससे कि मथुरा में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके. प्रशासन ने भूमि का चयन कर लिया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
वृंदावन में बनेगा पर्यटक थाना
मथुरा: वृंदावन में बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए जल्द ही पर्यटक थाने का निर्माण होने जा रहा है. शनिवार को एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र सिंह प्रशासनिक एवं राजस्व अधिकारियों के साथ पर्यटक थाने के लिए भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया.
- श्री धाम वृंदावन में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पर्यटक थाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है.
- इसी को देखते हुए जल्दी ही पर्यटक थाने का निर्माण किया जाएगा.
- प्रशासन इसका खाका तैयार करने में जुटा है.
- इसी क्रम में एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सदर रमेश चंद तिवारी एवं लेखपाल ओपी गुर्जर ने थाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया.