रायबरेली : 2004 से लगातार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली सोनिया गांधी पांचवी बार रायबरेली से पर्चा दाखिल करेंगी.11 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर में पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचेगी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया सबसे पहले पूर्व जिलाध्यक्ष गया प्रसाद शुक्ला गुरुजी के घर पहुंचेगी. जहां से वह पूजा करने के बाद हाथी चौराहे से कलेक्ट्रेट के कुछ दूर पहले तक रोड शो करेंगी. इसके बाद वह नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी.