उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कल देवरिया पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, करेंगे चुनावी जनसभा - bjp president amit shah public meeting in deoria

देवरिया लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में गुरुवार को जीआईसी कॉलेज मैदान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

अमित शाह

By

Published : May 15, 2019, 3:17 PM IST

देवरिया:सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने वोट बैंक को साधने में जुट गए हैं. वहीं जनपद में बड़े नेताओं के आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिख रहा हैं. कार्यकर्ता अपने नेता के आगमन को लेकर कड़ी धूप में भी कार्य करते नजर आ रहे हैं.

जानकारी देते राजन तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता.
  • गुरुवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
  • अमित शाह लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में जीआईसी इण्टर कॉलेज के मैदान में जनसभा करेंगे.
  • सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने लाखों की भीड़ इकट्ठी होगी. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को जनता दिल से चाहती है. योगी जी के प्रदेश में हाथ मजबूत करते हुए देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाई जाएगी.
राजन तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details