उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: वर्ल्ड हियरिंग डे आज - विश्व श्रवण दिवस

वर्ल्‍ड हियरिंग डे यानी विश्व श्रवण दिवस प्रतिवर्ष 03 मार्च मनाया जाता है. इस दिन विशेष पर बहरेपन के विषय को लेकर लोगों के इसके प्रति जागरूक किया जाता है. हियरिंग डे की इस बार की थीम है चेक योर हियरिंग मतलब अबकी बार सबको कान का चेकअप के लिये जाना चाहिये.

वर्ल्ड हियरिंग डे.

By

Published : Mar 3, 2019, 12:31 PM IST

मथुरा:विश्व श्रवण दिवस के अवसर परजिला अस्पतालमें शिविर लगाकरलोगों को कान की समस्या से निजात पाने केलियेजागरूक किया गया. लोगों को चेताया गया कि समय रहते कान की समस्या पर ध्यान नहीं देना आपको टोटल बहरेपन का शिकार बना सकतीहै.

वर्ल्ड हियरिंग डे.

जिला अस्पताल मेंश्रवण दिवस शिविर के दौरानकम सुनाई देने वालों, जिनके कान में झनझनाहट होती हो, जिनके कानों में आवाज गूंजती हो, जिनकी सुनने की क्षमता कम हो गई हो, जैसी समस्याओं से छुटकारापाने केलियेलोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया.

कान रोग विशेषज्ञडॉ अमिताभ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया किदेश में हर साल पैदा होने वाले 27,000 से अधिक शिशुओं में बहरेपन की शिकायत रहती है. उन्होंने कहा कि बहरेपन का सही समय पर उपचार न होनेके कारण यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, जिसके बाद उसका उपचार करना व कराना जटिल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details