उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

दो दिवसीय दौरे पर आज बनारस पहुंचेंगे सीएम योगी, पीएम की जीत के लिए बनाएंगे रणनीति - hindi news

सीएम योगी आज वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह यहां दो दिन तक रहेंगे और पीएम मोदी के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके पीएम मोदी के जीत की रणनीति तैयार करेंगे.

etv bharat

By

Published : May 8, 2019, 12:03 PM IST

Updated : May 8, 2019, 3:02 PM IST

वाराणसी :सूबे के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज बनारस आ रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा आज दोपहर बाद शुरू होगा. जहां वाराणसी आने के साथ ही वह पहले सेवापुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

जानकारी देतीं संवाददाता.
  • मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद वाराणसी पहुंच जाएंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम काशी में ही करेंगे.
  • पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके 9 मई को प्रबुद्ध जनों के साथ जीत की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
  • पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि वह जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ ही प्रबुद्ध जनों के साथ विचार-विमर्श करके बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदा बाजार में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • यह जनसभा योगी आदित्यनाथ की 2019 लोकसभा चुनावों में जनता को संबोधित करने के लिए पहली जनसभा होगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया के बाद यह पहली चुनावी जनसभा भाजपा कर रही है.सीएम की जनसभा की तैयारियों के लिए लगातार हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और भाजपा के कार्यकर्ता तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details