उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

क्या गुल खिलाएगी चंद्रबाबू नायडू की अखिलेश और मायावती से मुलाकात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शनिवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान वह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की इस मुलाकात को कई मायनों से काफी खास माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

By

Published : May 18, 2019, 1:52 PM IST

लखनऊ:लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले विपक्षी दल बीजेपी को रोकने की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गठबंधन के नेताओं से मुलाकात को विपक्षी दलों में एकजुटता के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल इस मुलाकात के पीछे कर्नाटक मॉडल के तर्ज पर केंद्र में सरकार बनाने को लेकर देखा जा रहा है, जिसके चलते इस मुलाकात को और भी खास माना जा रहा है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.


चंद्रबाबू नायडू का कार्यक्रम

  • बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव से पहले नायडू बसपा अध्यक्ष मायावती से मुलाकात करेंगे.
  • इस दौरान चर्चा होगी कि अगर बीजेपी और एनडीए की सीटें कम आती हैं तो विपक्षी दल कैसे एकजुटता दिखाएं.
  • किस प्रकार से वह सरकार बनाने का दावा पेश करें.
  • कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दलों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा को रोकने के लिए विपक्षी दलों में एकता होनी जरूरी है.
  • चंद्रबाबू नायडू इसी विचार के साथ अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ आ रहे है.
  • बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक दूत बनकर अखिलेश यादव से मिलने के लिए आ रहे हैं.
  • इससे पहले वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं.
  • चंद्रबाबू नायडू शाम को सात बजे वापस चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details