जानें आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज - मानसून उत्तर प्रदेश 2019
भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. जहां दिन में लू लोगों को परेशान कर रही है. धूल भरी हवाएं सड़कों पर चलना मुश्किल कर रही है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.
![जानें आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3420309-thumbnail-3x2-image.jpg)
weather in up west
लखनऊ: एक ओर पड़ रही भीषण गर्मी दिन भर लोगों को परेशान कर रही है. वहीं लू और धूल भरी आंधी से सड़कों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
- मई के शुरुआती दिनों में जहां पारा 40 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा था. वहीं अब 2 से 3 डिग्री और बढ़ोत्तरी होने वाली है.
- गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहने वाला है.
- हालांकि मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है लेकिन यह अंदेशा जताया है कि आने वाले दिनों में पारा और बढ़ेगा और गर्मी फिर अपना असर दिखाएगी.
Last Updated : May 30, 2019, 8:58 AM IST