बाराबंकी: समय-समय पर लोगों को तंबाकू और उसके उत्पादों के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया जाता है. साथ ही शासन स्तर पर भी तम्बाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. इसके बावजूद लोग तंबाकू का सेवन करने से बाज नहीं आते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 23 फीसदी लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. इनमे से हर वर्ष 40 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है.
हर वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर लोगों को इसके इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया जाता है लेकिन लोग इसके प्रति जरा भी गंभीर नही हैं. जिला स्वास्थ्य समिति के आंकड़ों के मुताबिक 35 लाख की आबादी वाले बाराबंकी जिले में 23 फीसदी लोग ऐसे हैं जो तंबाकू या उससे बने उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं. चिंता की बात यह है कि 18 से 25 वर्ष का युवा वर्ग धड़ल्ले से तंबाकू का सेवन कर रहा है. हर वर्ष तंबाकू का सेवन करने वाले 40 फीसदी लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम स्वयं सेवी संस्थाएं इसे लेकर खासी चिंतित हैं.