जौनपुर:जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में एक मिनी बस की टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वहीं बस पलटने के कारण उसमें आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की तत्परता के कारण बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका है.
जौनपुर: टायर फटने से खाई में गिरी बस, 70 यात्री थे सवार - janpur news
जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में टायर फटने से यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. वहीं खाई में गिरने के दौरान बस में आग लग गई. जिसे देखकर बस में सवार सभी यात्रियों में भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
बस में लगी आग.
जानें पूरा मामला-
- टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस.
- बस में 70 यात्री थे सवार.
- खाई में गिरते ही बस में लगी आग.
- आग लगने के कारण यात्रियों में मची भगदड़.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को निकाला बाहर.
- हादसे में करीब 12 लोग हुए घायल.
- घायल यात्रियों को पहुंचाया गया अस्पताल.
- आजमगढ़ से वाराणसी जा रही थी बस.
''चंदवक थाना क्षेत्र में गोमती नदी के पास रामगढ़ राव के पहले बस की टायर फटने से बस नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें करीब 70 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. घटना के दौरान घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.''
बालेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी, केराकत