मथुरा: एक जून से एसी और नॉन एसी ट्रेनों के संचालन को लेकर मथुरा जंक्शन पर रिजर्वेशन काउंटर शुरू कर दिया गया है. ट्रेनों में आवाजाही को लेकर आम जनता अपने रिजर्वेशन करा रही है. जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर कर्मचारी काम करते हुए नजर आए.
देश में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. अब एक जून से ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है. मथुरा जंक्शन पर रेल प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर चुका है. जंक्शन परिसर को सैनिटाइज किया गया है, कर्मचारी रिजर्वेशन काउंटर में सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर काम कर रहे हैं.