उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: थम्ब इम्प्रेशन नहीं किया काम तो आइरिस स्कैनर से मिलेगा राशन - आइरिस स्कैनर

अमेठी जनपद में 745 आइरिस स्कैनर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं. थम्ब इम्प्रेशन न लेने पर लाभार्थियों को खाद्यान्न न मिलने की समस्या का हल निकाल लिया गया है.

अमेठी- थम्ब इम्प्रेशन नही किया काम आइरिस स्कैनर से मिलेगा राशन

By

Published : Jun 2, 2019, 9:25 AM IST

अमेठी: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ने ई-पॉश मशीन में होने वाले थम्ब इम्प्रेशन न लेने से लाभार्थियों को खाद्यान्न न मिलने की समस्या का हल निकाल लिया है. अब अगर ई-पॉश मशीन लाभार्थियों का थम्ब इम्प्रेशन नहीं ले रही है, तो उसकी जगह आइरिस स्कैनर का उपयोग करके लाभार्थी खाद्यान्न ले सकता है. अमेठी जनपद में 745 आइरिस स्कैनर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं. वही 12 आइरिस स्कैनर नगरीय क्षेत्रों में लगाए गए हैं. इस प्रकार कुल 757 आइरिस स्कैनर का उपयोग जिले में हो रहा है.

अमेठी- थम्ब इम्प्रेशन नही किया काम आइरिस स्कैनर से मिलेगा राशन
कैसे काम करेगा आइरिस स्कैनर
  • सबसे पहले ई-पॉश मशीन में अपना आधार नंबर प्रमाणिकरण करना होगा.
  • आधार नंबर की सहायता से ई-पॉश मशीन में सबसे पहले थम्ब इम्प्रेशन के माध्यम से अपना खाद्यान्न लेना होगा.
  • ई-पॉश मशीन तीन बार में आपका थम्ब इम्प्रेशन नहीं ले रहा है, तब आइरिस स्कैनर के माध्यम से लाभार्थी अपना खाद्यान्न ले सकेंगे.
  • आइरिस स्कैनर एक ऑप्टिकल कैमरा है.
  • आंख की पुतली के माध्यम से आइरिस स्कैनर काम करता है.

ई-पॉश मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के उपरांत ही इस स्कैनर का उपयोग किया जाएगा. ई-पॉश मशीन में तीन बार थम्ब इम्प्रेशन लाभार्थी द्वारा किया जाएगा अगर थम्ब इम्प्रेशन असफल होता है, तब आइरिस स्कैनर का उपयोग किया जाएगा. आइरिस स्कैनर एक ऑप्टिकल कैमरा है, जिससे बॉयोमेट्रिक सुरक्षा पूरी तरह से है. आंख की पुतली के माध्यम से आइरिस स्कैनर सफल होने के उपरांत ही लाभार्थी को खाद्यान्न मिलेगा.

-संजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details